गुड़गांव, मार्च 13 -- गुरुग्राम। लोन रिकवरी का एजेंट बताकर फर्जी तरीके से कार लूटने के मामले में जांच करते हुए बजघेडा थाना टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके एक अन्य साथी आरोपी के मोबाईल में एक ऐप है, जिसके माध्यम से ये जिस गाड़ी को लोन पर लिया हुआ है। उस गाड़ी पूरी जानकारी सहित उसके द्वारा भुगतान की गई लोन की किस्त व बकाया किस्त का विवरण हासिल कर लेते थे। जिस गाड़ी की किस्त बकाया होती ये अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस गाड़ी को ढूंढ़ते और उस गाड़ी के मालिक को अपना परिचय लोन रिकवरी विभाग के कर्मचारी बताते हुए उससे गाड़ी लूट लेते ओर उसको धमकी देते हुए रुपए ट्रांसफर करवा लेते। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सोहेल खान पर लड़ाई-झगड़ा करने, शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभ...