रांची, जून 17 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र में 13 जून को हुए लोन रिकवरी एजेंट सुल्तान अंसारी से लूटपाट मामले में खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार समेत लूटा गया सामान बरामद किया है। गिरफ्तारी की जानकारी मंगलवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। गिरफ्तार आरोपियों में बुंडू थाना क्षेत्र के आराडीह निवासी रशन मुंडा उर्फ फागु, तमाड़ थाना क्षेत्र के बघई निवासी सहिंद्र महली व लाल मोहन सिंह मुंडा और अड़की थाना क्षेत्र के पुरुतु गांव निवासी भोलानाथ सिंह मुंडा शामिल हैं। इनके पास से दो देशी कट्टा, दो गोली, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, लूटा गया टैब, एक अन्य मोबाइल और एक बैग बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड में कार्यरत लोन ...