मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। लोन राशि सेटलमेंट करने का झांसा देकर साइबर ठगी की जा रही है। अहियापुर के सरस्वती नगर में रह रहे दरभंगा के शेखर ठाकुर से इस तरीके से ठगी की गई है। उन्होंने इसको लेकर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसने डेढ़ साल पहले एक निजी कंपनी से 2.80 लाख रुपये लोन लिया था। लोन के किश्त के रूप में हर 9448 रुपये हर माह जमा करा रहा था। इसी बीच एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले बताया कि 1.60 लाख रुपये बकाया रह गया है। यदि अभी ऑनलाइन पेमेंट करने पर 1.28 लाख रुपये में सेटलमेंट हो जाएगा। मुनाफा देख शेखर ठाकुर ने जमा कराने के लिए राजी हो गए। साइबर शातिरों ने यूपीआई से रुपये अपने नंबर पर मंगाकर ठगी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...