बस्ती, अक्टूबर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया पुलिस ने मनीष पांडेय निवासी भीमलजोत तिवारी थाना दुबौलिया की तहरीर पर अर्जुन तिवारी पता अज्ञात के खिलाफ धन हड़पने व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में मनीष पांडेय ने बताया कि उसने अपनी बाइक का एक कंपनी से फाइनेंस कराया था। कुछ दिन बाद एक व्यक्ति अर्जुन तिवारी आया और कहा कि वह फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी का एक लाख पांच हजार रुपया बकाया था। अर्जुन तिवारी ने झांसे में लिया कि 60 हजार रुपया जमा कर दोगे तो 40 प्रतिशत छूट हो जाएगा। यह छूट मार्च क्लोजिंग के चलते मिले रहा है। उस व्यक्ति के विश्वास पर हामी भर दिया और 32500 रुपया नकद व 17500 रुपया पेटीएम के माध्यम से जमा कर दिया। जब अर्जुन से नोड्यूज मांगा तो उसने नहीं दिया। मोबाइल के माध्यम से बात किया तो फोन नहीं उठा। अर्...