संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी के झांसी से दिल दुखाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां किशोर सिंह नाम के एक ट्रक कारोबारी ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो में अपनी बेबसी की कहानी भी बयां की। साथ ही परिवारवालों की सुरक्षा और परेशानी की वजह बने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। किशोर सिंह ने चंद्रपाल की गाड़ियों के लोन के लिए बैंक में गारंटी दी थी। मरने से पहले बनाए वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रपाल किस्तें नहीं भर रहा है। इसके चलते उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि अब खुद की जान लेने के अलावा उन्हें कोई और विकल्प नहीं सूझ रहा है। यह वीडियो बनाने के बाद किशोर सिंह ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। झांसी के बबीना थाना क्षे...