नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अगर आप भी उन राइडर्स में से हैं, जिनका दिल अब भी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) के ठहाके पर धड़कता है, तो यह खबर आपके लिए है। भारत की सबसे आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 (Bullet 350) अब और भी किफायती हो गई है। सरकार के नए GST कट और आसान EMI स्कीम्स ने इसे पहले से ज्यादा लोगों की पहुंच में ला दिया है, तो चलिए जानते हैं कि अगर आप आज रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) खरीदना चाहते हैं, तो हर महीने आपको कितनी EMI देनी पड़ेगी। यह भी पढ़ें- अब बिजली से दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की ये धाकड़ ई-बाइक, कंपनी ने बताई लॉन्चिंग डेटरॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की खासियत बुलेट 350 सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि एक लेजेंड है, जो दशकों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। अपडेटेड टेक्नोलॉजी के बावजूद इस बाइक ने अपनी ओल्ड-स्कू...