पीलीभीत, अगस्त 8 -- थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गांव के ही कालीचरन पुत्र कढ़ेराम ने लोन निकलवाने के लिए उसके पति से एक हजार सात सौ रूपये लिए। 15 दिनों में लोन निकलवा देने की बात कही गई। इसके बाद कालीचरन लगातार लोन निकलवाने के लिए टालमटोल करने लगा। पांच अगस्त को शाम साढ़े सात बजे वह अपने पति के साथ कालीचरन के घर लोन के लिए दिए गए रूपये वापस मांगने गई। वहां गोबिंद,कालीचरन,रिंकू,आलोक ने उसके पति के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसके साथ भी आरोपियों ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। दोबारा रूपये वापस मांगने आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...