प्रमुख संवाददाता, फरवरी 25 -- मेरठ के टीपीनगर में सुरक्षा गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोन नहीं दिलाने पर दोस्त ने ही सुरक्षा गार्ड की हत्या की थी और इसके बाद फरार हो गया। मलियाना की जयश्री कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय ललित परतापुर फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड थे। 19 फरवरी को दिन में ललित की ड्यूटी फैक्ट्री पर थी, लेकिन रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने टीपीनगर थाने में सूचना दी और खोजबीन कराने के लिए मदद मांगी। 23 फरवरी को ललित की लाश पट्टा गांव के जंगल में बरामद हुई। इस मामले में टीपीनगर पुलिस ने मलियाना निवासी अतुल को गिरफ्तार किया। आरोपी से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी अंतरिक्ष जैन ने पूछताछ की। अतुल ने खुलासा किया कि वह, ललित ...