जहानाबाद, जुलाई 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। राजस्व पर्षद के अपर सदस्य प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित अन्य वादों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र लेनदारों को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र बैंक से लिया गया लोन की देय राशि संबंधित विभाग या बैंक में जमा करें। अन्यथा जो लोग लोन लिए हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी एवं कुर्की जब्ती भी होगी। अरवल जिले में माह मई 2025 तक कुल 2698 वाद पेंडिंग है जिसकी कुल राशि लगभग 73 करोड़ 35 लाख है। इस दौरान जिले में सभी नीलाम पत्र लेनदारों को सूचित किया गया है कि संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के समक्ष ससमय उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन करायें। निष्पादन नहीं कराने की स्थिति में गिरफ्तारी और कुर्की जब्...