औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के देवहरा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से लोन लेकर चुकता नहीं करने वाले सैकड़ों ऋणियों पर बैंक अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि बैंक से 900 से अधिक किसानों ने केसीसी ऋण लिया है, लेकिन निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया गया। बार-बार नोटिस भेजने और वसूली अभियान चलाने के बावजूद अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि इन ऋणियों पर बकाया राशि 8 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। ऐसे में विभाग जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगा। जरूरत पड़ने पर संबंधित ऋणी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...