गोपालगंज, फरवरी 21 -- विभिन्न बैंकों और विभाग से लोन लेने के बाद जमा नहीं करनेवालों पर चल रहा है नीलामपत्र वाद का मामला जिले में तैनात 64 नीलामपत्र वाद पदाधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर बकाएदारों को भेजी जा रही है नोटिस गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न बैंकों और विभाग से लोन लेने के बाद जमा नहीं करनेवालों पर नीलामपत्र वाद का मामला चल रहा है। ऐसे बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस भी दायर हुआ है। वहीं, जिले में तैनात 64 नीलामपत्र वाद पदाधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर बकाएदारों को नोटिस भेजी जा रही है। साथ देनदारों के नाम सहित वसूली की राशि का इश्तेहार निकालकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस अभियान में अब तक लगभग 500 देनदारों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया जा चुका है। देनदारों को वारंट नोटिस होने पर बैंकों एवं अधियाची विभागों में ऋण की...