उन्नाव, जनवरी 24 -- पुरवा। क्षेत्र के भूलेमऊ गांव के पास लोन नदी पुल पर हुए हादसे में तीन युवकों की मौत ने प्रशासनिक लापरवाही की परतें खोल दी हैं। सवाल यह नहीं है कि बाइक तेज थी या हेलमेट नहीं था, सवाल यह है कि क्या पहले से चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट' पर सुरक्षा इंतजाम समय रहते किए गए थे। अगर नहीं तो इन मौतों की जिम्मेदारी किसकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोन नदी पुल का अंधा मोड़ वर्षों से हादसों का कारण बन रहा है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी की ओर से सिर्फ एक लोहे का संकेतक लगाकर औपचारिकता निभाई गई थी। न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं, न ही रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लोन नदी पुल पर बना अंधा मोड़ हादसों के लिए कुख्यात है। पहले से 'ब्लैक स्पॉट' के रूप में चिन्हित है। ब्लैक स्पॉट यानी ऐसा स्थान जहां लगातार हादसे ह...