मुरादाबाद, जून 12 -- लोन बांटने वाली कंपनी के एक एसआरएम को पूर्व कर्मचारी ने कई लोगों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीट डाला। इस मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिला रामपुर के बरेली रोड नई कॉलोनी पनवडिया निवासी उमेश कुमार पुत्र विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह एक प्राइवेट कंपनी जोकि बेंगलुरु की है 20 साल से आरबीआई के निर्देश के मुताबिक गरीबों को लोन देती है। वह एसआरएम पद पर कार्यरत है। उनका काम गांव जाकर किस्त देना और लोन जमा कराना है। कंपनी में स्योड़ारा गांव का अनूप कुमार द्विवेदी पुत्र सर्वेश द्विवेदी भी काम करता था। अवैध क्रियाकलापों के चलते कंपनी ने 30 मई को उसे बाहर कर दिया जिसके कारण वह रंजिश रखने लगा। एक जून को 12:40 पर अज्ञात नंबर से अनूप ने कॉल कर के उन्हे ग्वालखेड़ा गांव के पास बुला लिया, कहा कि ...