जमुई, दिसम्बर 24 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला स्तरीय परामर्शदाती समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की द्वितीय तिमाही की बैठक जिलाधिकारी महोदय श्री नवीन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान वार्षिक ऋण योजना के द्वितीय तिमाही प्रगति, केसीसी, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, गव्य विकास योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए केसीसी, आरसेटी की उपलब्धियां सहित अन्य बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले में वार्षिक साख योजना के निर्धारित लक्ष्य का सितंबर तिमाही तक बैंकों के द्वारा मात्र 30.56 प्रतिशत उपलब्धि पर चिंता जताई गई। साख जमा अनुपात भी प्रथम तिमाही के अनुपात में घटकर द्वितीय तिमाही में 46.17% हो गई है। पीएम ईजीपी, पीएमएफएमई लोन पर अभी तक लक्ष्य प्राप्त न करने पर बैंकों से कारण पूछा गया। बैंकों के द्वारा स्पष्ट कारण ना बताए जाने पर ज...