बस्ती, अप्रैल 9 -- बस्ती। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की खराब प्रगति व बैंकों के शाखा प्रबंधकों की मनमानी की मिल रही शिकायत के बाद डीएम रवीश गुप्ता क्षेत्रीय कार्यालय बड़ौदा यूपी बैंक पर जा धमके। योजना में निरस्त की गई फाइलों को खंगाला और खुद ही आवेदक-शाखा प्रबंधक से बात की। छानबीन में बैंकों की मनमानी सामने आई है। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया है कि उद्योग विभाग से आवेदन-पत्र स्वीकृत होकर जा रहे हैं, जिसे बैंकों में किसी न किसी बहाने से लटका दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना पर शाखा प्रबंधकों की मनमानी भारी पड़ रही है। शासन स्तर पर इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। जानकारों का यहां तक कहना है कि जो बैंक योजना में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें जिलों से बोरिया बिस्तर तक समेटने के लिए कहा जा सकता है। क्षे...