छपरा, मार्च 8 -- डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सभी बैंक रोजगारपरक योजनाओं में ऋण देने में बरतें उदारता, जिले का सीडी रेशियो 50 प्रतिशत पहुंचाने के लक्ष्य के साथ करें कार्रवाई छपरा, नगर प्रतिनिधि। सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की कलेक्ट्रेट में शनिवार को बैठक आहूत की गई। बैंकों के सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) के संबंध में बताया गया कि दिसंबर त्रैमास में जिले के सभी बैंकों का समेकित सीडी रेशियो 45.50 प्रतिशत था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंकों, विशेष रूप से इंडियन बैंक,यूनियन बैंक, केनरा बैंक, पीएनबी आदि द्वारा साख सृजन में काफी खराब प्रदर्शन किया गया है। दिसंबर त्रैमास में इंडियन बैंक का सीडी रेशियो 14.56 व एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य का मात्र 4.67 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज क...