बिहारशरीफ, मई 25 -- लोन देने के नाम पर ठगी, चार साइबर बदमाश गिरफ्तार फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और लोन देने दस्तावेज जब्त कुसुम्भा थाना क्षेत्र के अमानतपुर में पुलिस की कार्रवाई शेखपुरा, निज संवाददाता। शेखपुरा पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई की है। साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कुसुम्भा थाना क्षेत्र के अमानतपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, लोन दिलाने के दस्तावेज समेत अन्य आपत्तिजन सामान बरामद किया है। छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष साकेत सौरभ ने किया। उनके साथ कुसुम्भा थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों के पास से बरामद मोबाइल में व्हाट्सएप चैट व ऑडियो-वी...