मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी, निसं। माइक्रो फाइनेंसर बनकर बदमाशों ने दो लोगों को झांसा देकर मोबाइल व आधार कार्ड लेकर फरार हो गए। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया रुपडीह गांव की है। घटना को लेकर पटपरिया गांव निवासी अनमोल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। कहा है कि वह ग्रामीण बृजकिशोर ठाकुर के साथ दरवाजा पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति बाइक से उनके पास पहुंचा तथा खुद को माइक्रो फाइनेंस का कर्मी बताया। इसके बाद उनका मोबाइल व आधार कार्ड लेकर लोन के संबंध में समझाने लगा। मोबाइल पर कुछ प्रक्रिया समझाते हुए उनसे राशन कार्ड की मांग किया। जैसे ही दोनों अपने-अपने घर राशन कार्ड लेने गए। तभी बाइक सवार बदमाश उन दोनों का मोबाइल तथा आधार कार्ड लेकर फरार हो गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई ह...