अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के एक व्यक्ति से लोन दिलाने व नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये की ठगी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहीमपुर भीमपुर निवासी जलालुद्दीन ने एसपी सिटी से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनके परिचित व्यक्ति ने वर्ष 2022 में हरदुआगंज कस्बा निवासी रहीस अहमद से परिचय कराया। बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और सरकारी महकमों, बैंकों में ऊंची पहुंच व दबदबा रखता है। अप्रैल 2022 में रहीस उनके घर आया और बोला कि डूडा से तुम्हारा 20 लाख रुपये का लोन पास करवा दूंगा। फाइल तैयार कराने के 40 हजार रुपये लगेंगे। बातों में आकर जलालुद्दीन ने रुपये दे दिए। 10 दिन बाद फिर से रहीस ने एक लाख रुपये इंटरव्यू में पास कराने के नाम पर ले लिए। बाद में रहीस ने सिंच...