जौनपुर, जून 21 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर 50 हजार रुपये लोन दिलाने के नाम पर दो युवकों ने अलग अलग गांवों से सात महिलाओं से 35 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं को आरोपी का नाम और पता भी पता नहीं है। महिलाओं ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। शेरपुर गांव निवासी सविता, सिंगारी, चंद्र कला और सहीदुनिशा तथा पट्टीनरेंद्रपुर गांव की सरिता, रीमा और रीता का आरोप है कि महीनों पूर्व दो युवक उनके घर आए। उन्होंने खुद को कल्याणी फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताया। कहा कि आप लोगों को यदि हमारी कंपनी से पचास हजार तक का ऋण चाहिए तो हम घर बैठे आपको दिला सकते हैं। बताया कि हमारी कंपनी का एक आफिस पिलकिछा बाजार में संचालित है। आप जाकर खुद पता कर सकती हैं। उसने कहा कि ऋण लेने से पहले सभी लाभार्थियों को सिक्योरिटी...