साहिबगंज, जुलाई 31 -- साहिबगंज। शहर के चौक बाजार स्थित एक होटल से नगर थाना पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में पुलिस को साइबर ठगी मामले में कई अहम जानकारी मिली है। दोनों अभियुक्तों के बैंक खाते को खंगालने पर पता चला है कि बीते दो महीनों में साढ़े छह लाख रुपए की ठगी की गई है। होटल के कमरे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन,दो बैंक पासबुक,दो चेकबुक,ठगी के संबंध में लिखे हुए चार कॉपी जब्त किए गए हैं। उपरोक्त जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा साइबर ठगी की जा रही है। कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति साहिबगंज में छुपे हैं। साइबर ठगों की ग...