हरिद्वार, जून 30 -- लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप है कि रुड़की के एक फाइनेंस प्राइवेट बैंक के एक कर्मचारी ने पहले तो भरोसे में लेकर चेक लिए और फिर किसी अन्य महिला के नाम पर बैंक खाते में चेक लगाकर साढ़े चार लाख रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना बहादराबाद क्षेत्र के शिव बिहार कॉलोनी, बोंगला निवासी राजीव ने बताया कि उसने रुड़की के एक फाइनेंस प्राइवेट बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया था। इस दौरान बैंक के एक लोन कर्मचारी ने उससे सिक्योरिटी के तौर पर आठ चेक लिए और जल्द लोन स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...