फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- बल्लभगढ, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने लोन दिलाने के नाम पर 28 साल के एक युवक से 2 लाख 33 हजार 890 रुपये ठग लिए। पेसों का लेन-देन 28 अगस्त से शुरू हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ऊंचा गांव के प्रेम नगर निवासी मोहन ने बताया कि 28 अगस्त को उसके नंबर पर एक कॉल आया। जिसने अपना नाम वरूण बताया और उसे मुद्रा लोन के बारे में जानकारी दी। उसे पैसे की जरूरत थी। इस कारण उसने लोन लेने के लिए हा बोल दिया। इसके बाद उन्होंने उसके कागजात मांगे। जिसमें उसने सभी कागजात उन्हें दे दिए। 28 अगस्त को लोन की मंजूरी का 2 प्रतिशत पहले मांगा गया।उसने 20 हजार 700 रुपये उसने उनके बताए बैँक खाता नंबर पर डाल दिए। इसके बाद उससे इंशोरेंयंस के नाम पर 42700 रुपये मांगे गए। जो उसने अपने खाते व अपने दोस्त आदर्श आनंद से लेकर ...