मेरठ, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 31 अगस्त की बताई गई है। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है। महिला ने दर्ज मुकदमे में बताया कि गांव मोड़खुर्द निवासी साकिब ने मकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर मवाना निवासी दुष्यंत से मुलाकात कराई। दुष्यंत की रामराज में दुकान है। 31 आरोप है 31 अगस्त को आरोपी साकिब व दुष्यंत उसे कस्बा स्थित बाईपास पर एक होटल में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना के बारे में बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार रात महिला ने पति को घटना बताई। शनिवार को पुलिस ने नामजद आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी...