बुलंदशहर, जून 29 -- सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर महिला ने अलग-अलग मोहल्लों में जाकर धोखाधड़ी से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम अपने खाते में जमा करा ली। बाद में लोगों को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने कुल 26 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। तीन लोगों ने नगर कोतवाली में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साठा निवासी राखी राणा पत्नी सोनू, रेखा चौधरी पुत्री चन्द्रपाल निवासी आवास विकास और हर्षित पुत्र योगेश निवासी ईंटा रोड़ी की ओर से नगर कोतवाली में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। राखा राणा की ओर से दी गई तहरीर में बताया कि पुलिस में दी तहरीर में बताया कि 09 जून 2025 को प्रियंका परिहार पुत्री नरेन्द्र परिहार निवासी सेक्टर 122 नोएडा नाम की एक महिला मोहल्ले में आई कहा कि वह लोन दिलाने का काम करती है। मोहल्ले के...