बागपत, जून 1 -- मुबारकपुर गांव के एक मजदूर से खेकड़ा के एक शातिर व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर 21 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने अब कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मजदूर का आरोप है कि खेकड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसे आसानी से लोन दिलाने का झांसा देकर किस्तों में 21 हजार रुपये ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो लोन मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा और धमकी भी देने लगा। थक-हारकर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...