आदित्यपुर, सितम्बर 12 -- आदित्यपुर की एक युवती को एक साल पहले कुछ लोगों ने लोन दिलाने के नाम पर बुलाया और राजस्थान ले जाकर 1 लाख 20 हजार में बेच दिया। पीड़िता को खरीदने वाले युवक ने उससे शादी भी कर ली। इधर, युवती सवा साल बाद गुरुवार को पति संग घर लौटी तो मामले का खुलासा हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव तस्करी का आरोप लगा युवती को राजस्थान ले जानेवाले एक महिला और पुरुष को बंधक बना लिया। फिलहाल, पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपने मायके धीराजगंज पहुंची युवती ने बताया कि बास्को नगर की पद्मा तांती और शांति नगर के राम नामक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम उसे बुलाया और फिर राजस्थान ले गये। वहां उसे 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। युवती अब खरीदने वाले युवक से ही शादी कर उसके साथ रह रही है। यह जानकारी मिलते ही मायके के लोगों ने दो...