रामपुर, सितम्बर 11 -- गांव लांबाखेड़ा में डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं के दस्तावेज लेकर सामूहिक लोन कराकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी निसार का कहना है कि उसका पुत्र अहसान गलत संगत में पड़ गया है। पुत्र अहसान ने अपने पिता का मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करते हुए उस पर आये ओटीपी लेकर गांव की रहने वाली महिला मितलेश, चंद्रा देवी, सीमा, जायदा, नाजरीन, रुखसार, बब्बो, रेशमा, शौकीन, संतरेश, शोभा, रुबीना, सैयदा, संजीदा, गुलनाज, हसरत जहां, नासरीन, गीता सहित उन्नीस महिलाओं के पहचान पत्र लेकर उनके नाम पर एक निजी कंपनी से फाइनेंस लोन कराकर उस लोन की धोखाधड़ी कर अलग अलग खातों की पासबुक के नामों की एडिटिंग कराकर लाखों रुपये की ठगी कर ली है। निसार को फाइनेंस कंपनी स...