मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मकान बनाने के लिए रिश्तेदारों ने बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर युवक से 10.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में रिश्तेदार व बैंक कर्मी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी मुन्नू ने बताया कि उसे मकान बनाने के लिए लोन की जरूरत थी। उसके रिश्तेदार सलमान निवासी रामपुरी ने उसे शादाब निवासी ग्राम सहावली और जावेद निवासी मिमलाना रोड से मिलवाया। तीनों उसे सरवट गेट के पास स्थित एक आफिस में ले गए और बजाज फाइनेंस कंपनी से 13 लाख 67 हजार 707 रुपये का लोन उसके नाम से स्वीकृत कराया। लोन की रकम एचडीएफसी बैंक गांधी कालोनी शाखा में खोले गए नए बैंक खाते में ट्रांसफर हुई। आरोप है कि इन लोगों ने धोखे से दो प्लेन चेक पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिए...