देवरिया, जनवरी 15 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लोन दिलाने के नाम पर चार महिलाओं से दो लाख रूपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के पूर्व एजेंट ने महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर नगद व खाते में लगभग दो लाख रूपए मंगा लिया और उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। मामले एक महिला ने को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। सुरौली थाना क्षेत्र के भेड़ापाकड़ खुर्द की रहने वाली तेतरी देवी पत्नी गोविंद राजभर ने पुलिस को तहरीर दिया है। उनका आरोप है कि गोरखपुर जनपद का एक युवक पहले एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी का एजेंट था। वह गांव में पैसा कलेक्शन करने आता था। गांव में आने- जाने से उसका व्यवहार बढ़ गया। उसने गांव की महिलाओं के बड़ा लोन दिलाने का वादा किया। उसने महिलाओं से वर्ष 2025 के दिसंबर माह में एडवांस के रूप में पचास हजार नगद ...