शामली, नवम्बर 8 -- थानाभवन। बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थानाभवन क्षेत्र के 11 निवासियों ने सामूहिक रूप से स्थानीय थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना भवन नगर के मोहल्ला नवीपुरा, रोगनगरा और खेल के निवासी महिलाओ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सचिन शर्मा, शिवा राणा और विशाल नामक तीन व्यक्तियों ने उन्हें बैंक से लोन दिलाने का आश्वासन दिया। तीनों ने मिलकर 11 लोगों से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे ज़रूरी कागजात और साथ ही प्रति व्यक्ति पाँच-पाँच हजार रुपये नकद वसूल लिए। इस तरह, आरोपियों ने कुल Rs.55,000 की नकद राशि ठग ली। पीड़ितों के अनुसार, कागजात और पैसे लेने के बाद जब वे रामनगर में बताए गए ऑफिस के ...