बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से सात लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी लल्ला बाबू पुत्र नबी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर 14 फरवरी को एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि वह दिल्ली की फ्यूचर कैपिटल फाइनेंस कंपनी से बात कर रहा है। आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका 28 लाख रुपये का लोन हो सकता है। इसके लिए उसे फाइल चार्ज के रुपये पहले देने होंगे। इसके बाद उसने बोला कि बीमा कंपनी के रुपये भी उसे देने होंगे। जब उसने कॉलर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश बताया। कॉलर ने उससे कहा कि वह उसकी कंपनी को गूग...