अमरोहा, सितम्बर 12 -- जोया, संवाददाता। 35 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से 7.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं खुद को सीए बताने वाले आरोपी ने बैंक में खाता खुलवाने के बाद चेकबुक और एटीएम भी अपने पास रख लिया। सादे चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए। लोन नहीं मिलने पर पीड़त ने पैसे मांगे तो लौटाने से मना कर दिया। मामले में एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया स्थित मोहल्ला अजीज नगर का है। यहां रहने वाले अताउर्रहमान का आरोप है कि दो अप्रैल 2025 को उसकी मुलाकात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटकुई निवासी यासिर व उसके साथियों से हुई थी। यासिर ने खुद को सीए बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह 35 लाख रुपये का लोन बेहद कम ब्याज पर उसे दिला देगा। कई बैंकों में अपनी अच्छी जान-पहचान बताई।...