गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लोन दिलवाने के नाम पर एक युवक से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बैकं से ईएमआई आना शुरू हो गई। थाना साइबर अपराध, मानेसर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के मधुबनी के गांव बसौली निवासी राजा कुमार शाह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पास सात फरवरी को एक नंबर से कॉल आया था। उसने दो लाख रुपये का लोन सात प्रतिशत की ब्याज दर से दिलवाने की बात कही थी। रुपयों की जरूरत के चलते राजा कुमार ने कॉलकर्ता को रुपये दिलवाने के बारे में कहा। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उससे बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज लिए। आरोप है कि 12 फरवरी को उन्हें खाते में करीब 1.95 लाख रुपये प्राप्त हुए। आरोप है कि युवक का कॉल उसके पास आया और बोला कि उनका 1.20 लाख रुपये का ...