गया, मार्च 2 -- स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर दो वर्ष पूर्व नवार्ड से जुड़े संस्था के माध्यम से एनजीओ की देख रेख में द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 34 महिला समूह को लोन दिया गया था। समय पर लोन जमा नहीं करने वाले जिले के 26 महिला समूह को डिफॉल्टर करार दिया गया है। इन महिला समूह पर लाखों रुपये का लोन बकाया है। लोन जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टर किये गए महिला समूह से बकाए राशि वसूली के लिए द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने अभियान तेज किया है।डिफॉल्टर महिला समूह के घर बकाले राशि की वसूली के लिए दस्तक देने के बैंक के आधिकारी व कर्मियों की टीम पहुंच रहे हैं। द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गया के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार और नोडल अधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डिफॉल्टर रहे महिला समूह के सदस्यों से राशि वसूली के लिए अभियान क...