जहानाबाद, मई 24 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घनश्याम बिगहा गांव में छापेमारी की। जिसमें वारंटी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने पावर ट्रैक्टर लेने के लिए बिहार ग्रामीण बैंक से लोन लिया था। उस पर करीब तीन लाख और सूद बकाया था। जिसे वह लौटया नहीं था। हालांकि 25 हजार रुपया तत्काल जमा करने और शेष राशि जाम करने के लिए बॉड पेपर भरकर देने के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस संबंध में बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक ज्यंत किशोर ने बताया कि जिला नीलाम पत्र शाखा के द्वारा बिहार ग्रामीण बैंक टेहटा शाखा के 17 डिफाल्टर ऋणी पर गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है। जिसमें बिहार ग्रामीण बैंक टेहटा के एक ऋणी संजय कुमार को टेहटा थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला नीलाम पत्र शाखा जहानाबाद के द्व...