बगहा, मई 30 -- योगापट्टी में किस्त का पैसा जमा करने गये बाइक पर सवार तीन लोगों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया । तीनों घायलों की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहां पटजीरवा गांव निवासी जफरुल अंसारी, कुरसुम खातून व कुसुम तारा खातून जख्मी हो गए । जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तीनों घायलों को ग्रामीणों की सूचना पर 112 की मोबाइल टीम ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर शाहिद एकबाल ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया । जिसमें कुसुम खातून की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया । घायल जफरून अंसारी ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने बाइक पर परिवार के दो महिलाओं को बैठाकर थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक स्थित एक कार्यालय में किस्त का पैसा जमा करने के लिए जा रहा था...