सहारनपुर, नवम्बर 22 -- शारदा नगर स्थित फाइनेंस कंपनी से 3 लाख का लोन लेकर जमानत में महिला के रखे दस्तावेज पूरा लोन जमा करा देने के बावजूद कर्मचारियों ने यह कहकर नहीं लौटाए कि महिला ने लोन जमा ही नहीं किया है और जिन्हें पैसे दिए, वह पैसा लेकर फरार हो गए हैं। महिला ने थाना कुतुबशेर में शाखा प्रबंधक, तीन मैनेजर व कैश काउंटर इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। खाताखेड़ी निवासी प्रवीन पत्नी दिलशाद ने एसएसपी से प्रकरण की शिकायत की। प्रवीन के मुताबिक उसने शारदा नगर स्थित एवीओम इंडियन हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से 3 लाख का लोन अपने संपत्ति के दस्तावेज जमानत के तौर पर रख कर लिया था। महिला का कहना है कि 11 माह की पूरी किस्त 76,912 रुपए के अलावा 14 अक्टूबर 2024 को मूल्यांकन 2 लाख 80 हजार 153 रुपए का भुगतान करते हुए पूरा लोन चुकता...