मुरादाबाद, जनवरी 16 -- फर्जी कागजों से एक युवक ने अपनी लोन पर चल रही कार को उत्तराखंड के शख्स को बेच दी। फर्जीवाडे की जानकारी होने पर कार खरीदने वाले शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी से कार बेचे जाने वाले पर कार्रवाई को कहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले में जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के थाना जसपुर क्षेत्र के रामनगर बन निवासी जाहिद हुसैन पुत्र जाबिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि नगर के मोहल्ला फतह उल्ला गंज निवासी युवक ने उसे 3 लाख 40 हजार रुपयों में कार बेची थी। उस समय बताया गया कि कार पर कोई लोन नहीं है। उसे एनओसी और क्लोजर लेटर भी दिया गया, जब उसने कार अपने नाम कराने को विभाग में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि कार पर एक लाख 83 हजार रुपयों का लोन बकाया है। कार खरीदने वाले युवक ने कार बेचने वाले शख्...