नई दिल्ली, जून 25 -- Vodafone idea loan news: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड अपने नेटवर्क को मजबूत करने और बड़े प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए कंपनी लगभग 250 बिलियन रुपये (2.9 बिलियन डॉलर) का लोन लेने के लिए लेंडर्स से बात कर रही है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के प्रतिद्वंद्वियों में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल है।भारतीय स्टेट बैंक दे सकता है लोन ब्लूमबर्ग की एक खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि वोडाफोन आइडिया जिन लेंडर्स से लोन के लिए बात कर रही है, उसकी अगुवाई भारतीय स्टेट बैंक कर सकता है। वैश्विक बैंकों के भी इस कंसोर्टियम में शामिल होने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा कि लोन लगभग 10 वर्षों की अवधि के लिए होगा। यह लोन घरेलू और विदेशी लोन का मिक्स होने की उम्मीद है। ...