अमरोहा, मई 24 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति की समीक्षा बैंकर्स के साथ की गई। डीएम ने सभी बैंकर्स से लक्ष्य के अनुसार प्रगति की जानकारी की। प्रगति ठीक नहीं होने, बड़ी संख्या में एप्लीकेशन रिजेक्ट करने, कई महीने तक एप्लीकेशन लंबित रहने, प्रार्थी को बार-बार लोन के लिए दौड़ाने जैसे प्रकरणों पर बैंक प्रबंधकों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डीएम ने दो टूक कहा यदि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ठीक नहीं हुई व शासन की महत्वाकांक्षी इस योजना से खिलवाड़ किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं प्रथमा बैंक स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन रद्द करने पर नाराजगी जताई। बैंक प्रबंधकों की मौजूदगी में उपायुक्त उद्योग कार्यालय क...