मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। फर्जी फाइनेंशियन एप से लोगों का सिबिल स्कोर बिगड़ रहा है। इस एप के माध्यम से पैन कार्ड का डेटा लीक होने के कारण लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन दिखाया जा रहा है। लोन चुकता नहीं करने पर इसका नकारात्मक असर उनके सिबिल स्कोर पर हो रहा है। 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक जिले में आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं। लोन की राशि चुकता करने के लिए दबाव बनाए जाने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हो रही है। इसके बाद वे साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि उन्होंने लोन के लिए कभी आवेदन तक नहीं किया। इसके बाद भी उनके नाम पर लोन की राशि दिखाई जा रही है। उन्होंने लोन रिकवरी वाले अधिकारी से बात की तो उनका पूरा विवरण भी दिखाया। यहां तक कि नाम, पता और उनकी तस्वीर ...