हाथरस, जुलाई 15 -- हाथरस। लोन कराने के नाम पर पड़ौसी पर 15 लाख रुपए हड़पने का आरोप कुंडा निवासी युवक ने लगाया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कुंडा निवासी मानपाल सिंह पुत्र उदयभान सिंह को व्यापार के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। जिसे लेकर उसके पड़ौसी ने लोन कराने का लालच दिया और अपनी रिश्तेदार को एक्सिस बैंक की अधिकारी बताते हुए, उससे लोन कराने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि पड़ौसी अमरजीत ने विभिन्न प्रकार से मानपाल से करीब 15 लाख रुपए ठग लिए। इस बात की जानकारी होने पर मानपाल ने उससे अपने रुपए मांगे। आरोप है कि इस बात पर गुस्साए आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...