बदायूं, मई 6 -- राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर से सात लाख रुपये के लोन दिलाने के नाम पर बीमा पॉलिसी बेचकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के रहने वाले व वर्तमान में बदायूं में तैनात प्रोफेसर प्रेमचंद ने थाना सिविल लाइंस में दी तहरीर में बताया कि एक अक्टूबर 2024 को अनिकेत जैन नामक व्यक्ति ने स्वयं को श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताते हुए फोन किया और बजाज फाइनेंस के माध्यम से शून्य ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए बीमा पॉलिसी लेने की शर्त रखी गई। प्रोफेसर ने लोन की आवश्यकता के चलते 57475 रुपये प्रतिवर्ष की किश्त वाली पॉलिसी खरीद ली। इसके बाद आरोपित अनिकेत जैन और उसके साथी आकाश शर...