अमरोहा, नवम्बर 14 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) मुरादाबाद इकाई ने गुरुवार दोपहर सहकारी ग्राम विकास बैंक की हसनपुर शाखा के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। किसान की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के टीम प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह के अनुसार, गांव मंगरौली निवासी किसान कमल सिंह पुत्र हरप्रसाद ने शिकायत दी थी कि उसने सहकारी ग्राम विकास बैंक से तीन लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया था। डेढ़ लाख रुपये मिलने के बाद शेष राशि का चेक रोक लिया गया। आरोप है कि बैंक के एमटीएस व सहायक अनोज कुमार सिंह ने ऋण की शेष र...