रामपुर, जुलाई 11 -- रामपुर। बरेली गेट निवासी इकबाल खां रिश्तेदार के घर गए थे, जहां पर नदीम नाम का एक शख्स आया। इस दौरान दिलाने का झांसा देकर नदीम ने इकबाल से सभी दस्तावेज ले लिए और कुछ रुपये भी लिए। बताया कि उसके खाते में 21 हजार रुपये आ गए। पैसे आने के बाद शख्स ने इकबाल से कहा कि गलती से उसके खाते में 20 हजार रुपये आ गए हैं। इकबाल उसकी बातों में आ गया। उसने खाते से निकालकर 20 हजार रुपये थमा दिए। रुपये मिलते ही शख्स फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि, उसे बाद में जानकारी हुई कि 60 हजार का लोन करवाने के बाद 20 हजार रुपये लेकर भाग गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...