नवादा, अप्रैल 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर पुलिस ने एसआईटी ने तकनीकी इनपुट पर छापेमारी कर लोन देने के नाम पर झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ठगी मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी ने शनिवार को उसे वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से दबोच लिया। उसके पास से दो मोबाइल बरामद की गयी है। जिसमें ठगी से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। गिरफ्तार 30 वर्षीय कुणाल कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के अशोक राउत का बेटा बताया जाता है। उसके विरुद्ध नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज थी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर उसका मोबाइल नंबर अपलोड किया गया था। उपलब्ध मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रैकिंग कर एसआईटी ने मामले में कार्रवाई की। नवादा की साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्...