नवादा, अगस्त 2 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं एक अंतरराष्ट्रीय बैंक व अन्य फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। जिले की वारिसलीगंज पुलिस की एक एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से गुरुवार को सौर दरियापुर स्थित सकरी नदी के दक्षिण बांध के समीप छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को दबोच लिया। जबकि मौके से कई अपराधी भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गये आरोपितों में से एक विधि विरुद्ध किशोर बताया जाता है। जिसे निरुद्ध कर लिया गया है। इनके पास से 03 एंड्रायड मोबाइल व 08 पेज कस्टमर डेटाशीट जब्त किये गये हैं। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के शंकर प्रसाद का 19 वर्षीय बेटा अन...