नवादा, मई 28 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा पुलिस की एसआईटी ने एक इस्लामिक फायनेंस बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का खुलासा किया है। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से एसआईटी ने सोमवार को गिरोह के पांच साइबर अपराधियों को छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव स्थित सड़क से करीब 20 मीटर दक्षिण जामुन के पेड़ के समीप से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गिरोह के कई सदस्य मौके से भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मौके से दो स्मार्ट फोन व कस्टमर डेटा से संबंधित एक कॉपी बरामद की गयी है। जिसमें विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं के नाम, पता व मोबाइल नंबर समेत अन्य आंकड़े दर्ज हैं। नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी में पकरीबर...