नवादा, जुलाई 19 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में फायनेंस कम्पनी के नाम पर लोन का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से वारिसलीगंज के जलालपुर गांव स्थित देवी स्थान के समीप बगीचे में गुरुवार को छापेमारी कर गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपित के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अनुपम कुमार के रूप में की गयी। 30 वर्षीय अनुपम जलालपुर गांव के अशोक प्रसाद का बेटा बताया जाता है। वारिसलीगंज एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को वारिसलीगंज थाने में आयोजित प्रेस क्रांफ्रेंस में पूरे मामले का ख...